गाजीपुर। लट्ठे से नापा सड़क पर चार किलोमीटर की दूरी में साढ़े तीन किलोमीटर खतरनाक गड्ढों से भरी मिली। इसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता और समग्र विकास इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रज भूषण दूबे ने अनोखे अंदाज में विरोध किया। उन्होंने गाजीपुर पीजी कॉलेज से आदर्श गांव बाजार तक सड़क पर खतरनाक गड्ढों में बेहया और मंदार के पौधे लगाकर राहगीरों को आगाह किया कि वे अपने जीवन की सुरक्षा स्वयं सुनिश्चित करें।
ब्रज भूषण दूबे ने कहा कि सड़क की खस्ता हालत के लिए लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि जिम्मेदार हैं। उन्होंने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता की आंखों पर चढ़े चश्मों से लोग खूनी सड़कें नहीं देख पा रहे हैं। उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि कचहरी, विकास भवन और जनपद न्यायालय के आसपास की सड़कें भी जानलेवा हो गई हैं।
सड़क गड्ढों के लिए जिला प्रशासन, सांसद और विधायकों को जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि जनता के प्रति जवाबदेह हैं, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों। ब्रज भूषण दूबे ने प्रशासन को सड़क भरने के लिए एक सप्ताह का समय दिया और चेतावनी दी कि ऐसा न होने पर बड़े आंदोलन की योजना है। इस अवसर पर जेसी तिवारी, वंशराज मौर्य, हनुमान विंद, गुल्लू सिंह यादव, शशांक, गौरव, शौर्य सहित कई लोग उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।