गाजीपुर। फरिदहां गांव में बीती रात चोरों ने विद्युतकर्मी सतीश मौर्य के बंद घर का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात, टीवी और घरेलू बर्तन सहित हजारों रुपये मूल्य का सामान चोरी कर लिया।
बताया गया कि सतीश मौर्य बिजली विभाग में कार्यरत हैं और वर्तमान में लखनऊ में प्रशिक्षण ले रहे थे। इसी कारण उनकी पत्नी रात में घर में अकेली नहीं थी और कुछ दूरी पर अपने सास-ससुर के पुराने मकान में रह रही थीं। इसी दौरान चोरों ने रात में मुख्य ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और लगभग 10 हजार नकदी, कीमती कपड़े, फूल व स्टील के बर्तन, सोने के 2 झुमके और एक टीवी चोरी कर लिया।
सुबह 8 बजे जब गृहणी घर लौटी, तो चोरी का पता चला और उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत थाना खानपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पीड़ित दरबारी मौर्य ने थाने में तहरीर दी है।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।