गाजीपुर। सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नंदगंज क्षेत्र निवासी लौटनराम निषाद का अपने गृह जनपद आगमन पर सैदपुर में राकेश निषाद के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
स्वागत के दौरान लौटनराम निषाद ने कहा कि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले अभय प्रताप सिंह के खिलाफ सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उन्हें प्रदेश की 403 सीटों में से गोसाईगंज विधानसभा से पहला उम्मीदवार घोषित किया, जिससे निषाद समाज को बड़ा सम्मान मिला। उन्होंने कहा कि जनता भी उनके साथ है और गोसाईगंज में नारा दिया जा रहा है – “वोट भी देंगे, नोट भी देंगे, बाहुबली न नोटबली, अबकी बार वोटबली।”
लौटनराम निषाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जिसने मंडल कमीशन और ओबीसी के 27% आरक्षण कोटा के विरोध में आंदोलन किया, वह कैसे पिछड़ों की हितैषी हो सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल चुनावी लाभ के लिए निषाद, लोधी, कश्यप, बिन्द, बियार, केवट, राजभर आदि जातियों को हिंदू कहकर वोट लेने की रणनीति अपनाती है और सत्ता में आने के बाद इन्हें नजरअंदाज कर देती है। उनका कहना था कि “भाजपा का हिंदुत्व केवल धोखा है।” उन्होंने सभी से अपील की कि आगामी चुनाव को देखते हुए एकजुट होकर निषाद समाज के हित में कार्य करें।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से अभिषेक साहनी, संदीप निषाद, आकाश यादव, विनोद सोनकर, अमित निषाद, अरविंद निषाद, जयहिंद निषाद, सुभाष साहनी, सूरज निषाद, अभिषेक कुमार और कमलेश साहनी उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।