मिर्जापुर। केबीपीजी कालेज के गणेशगंज स्थित शिक्षा संकाय में विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 लोगों ने पंजीयन कराया, लेकिन स्वास्थ्य परीक्षण के बाद केवल 12 लोग ही रक्तदान के लिए उपयुक्त घोषित हुए।

रक्तदान करने वालों में शिक्षा संकाय के अध्यक्ष डॉ. भवभूति मिश्रा, सहायक प्रोफेसर डॉ. भानू प्रताप सिंह, प्रोफेसर प्रभु नाथ यादव और छात्र-छात्राओं अक्षत गुप्ता, कुशल वर्मा, प्रेमराज, पायल तिवारी, ईशिता चौधरी, संध्या, संतोष कुमार, श्रद्दा पांडेय, शिवम मौर्या शामिल रहे।
कार्यक्रम की खासियत यह रही कि डॉ. भानू प्रताप सिंह ने रक्तदान की शुरुआत की, जबकि संकाय अध्यक्ष डॉ. भवभूति मिश्रा ने इसे संपन्न किया।
शिविर का शुभारंभ मां विंध्यवासिनी स्वशासी राज्य चिकित्सा कालेज के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार सिंह, केबीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. गौरी शंकर द्विवेदी, शिक्षा संकाय अध्यक्ष डॉ. भवभूति मिश्रा और विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी द्वारा माता सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. संजीव कुमार सिंह ने छात्रों और ट्रस्ट की सराहना करते हुए कहा कि मीरजापुर में ब्लड की मांग और आपूर्ति में सुधार में ऐसे आयोजन महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने छात्राओं के साहस की भी प्रशंसा की और भविष्य में इस कार्य में सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. गौरीशंकर द्विवेदी ने छात्र-छात्राओं से रक्तदान को महादान मानते हुए आगे आने की अपील की और ट्रस्ट को आयोजन में सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान कुछ छात्राएं हीमोग्लोबिन या वजन कम होने के कारण रक्तदान में असफल रहीं। रक्तदान करने वालों को प्रशस्ति पत्र और डोनर कार्ड देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज एडिशनल प्राचार्य डॉ. दुर्गेश सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णानंद हैहयवंशी, उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, जनसंपर्क अधिकारी अक्षत गुप्ता, स्वतंत्र प्रभार शिवा हैहयवंशी, फूड डिस्ट्रीब्यूट सचिव हर्षित वर्मा, कार्यसमिति सदस्य निशांत गुप्ता, आकाश तिवारी, आदित्य बरनवाल, निहाल दुबे और मंडलीय अस्पताल के ब्लड बैंक टीम डॉ. विनोद कन्नौजिया, काउंसलर माला सिंह पटेल, लैब टेक्निशियन अमित पटेल, मनोज कुमार, मनीष, परवेश राजभर सहित अन्य उपस्थित रहे।
ब्यूरोचीफ – बसन्त कुमार गुप्ता

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।