Search
Close this search box.

आईजीआरएस रैंकिंग में सोनभद्र पुलिस ने हासिल किया पहला स्थान, शिकायत निस्तारण में बनी मिसाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के कुशल नेतृत्व, प्रभावी पर्यवेक्षण और सतत मॉनिटरिंग के फलस्वरूप जनपद ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। माह सितंबर 2025 में सोनभद्र पुलिस ने आईजीआरएस (Integrated Grievance Redressal System) रैंकिंग में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

इस उपलब्धि के पीछे जिले के समस्त पुलिस थानों द्वारा शिकायतों के निस्तारण में अपनाई गई पारदर्शिता, त्वरितता और गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही रही। शिकायतों के समयबद्ध और निष्पक्ष निस्तारण ने न केवल जिला स्तर पर, बल्कि मंडल एवं राज्य स्तर पर भी सोनभद्र पुलिस को विशेष पहचान दिलाई है।

इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने समस्त थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पुलिस और जनता के बीच विश्वास एवं सहयोग का परिणाम है।

एसपी वर्मा ने कहा आईजीआरएस रैंकिंग में यह सफलता जनता के भरोसे और हमारी टीम की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। शिकायतों का त्वरित और निष्पक्ष निस्तारण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी दिशा में सोनभद्र पुलिस निरंतर कार्य करती रहेगी।

उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मियों को भविष्य में भी इसी समर्पण और दक्षता के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यह उपलब्धि न केवल सोनभद्र पुलिस के उत्कृष्ट प्रदर्शन को दर्शाती है, बल्कि जनसुनवाई और पारदर्शी शासन व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी है।

ब्यूरोचीफ- जूही खान

Ujala Sanchar
Author: Ujala Sanchar

उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें