हरियाणा: प्रदेश में IPS अधिकारी की आत्महत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मृतक अधिकारी की पत्नी IAS अमनीत प्रीत कौर ने अपने पति की मौत के पीछे जातिगत उत्पीड़न और मानसिक प्रताड़ना को कारण बताया है। उन्होंने इस संबंध में राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
अमनीत प्रीत कौर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उनके पति को लंबे समय से विभागीय स्तर पर सीनियर अधिकारियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि इस प्रताड़ना के चलते उनके पति ने आत्महत्या जैसे कदम उठाने पर मजबूर हो गए।
IAS अधिकारी ने अपनी शिकायत में डीजीपी शत्रुजीत सिंह कपूर, रोहतक एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों के नाम शामिल किए हैं। उन्होंने इन सभी पर SC/ST अत्याचार निवारण अधिनियम, मानवाधिकार उल्लंघन, और भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत कार्रवाई की मांग की है।
अमनीत प्रीत कौर ने कहा “मेरे पति को लगातार जातिगत टिप्पणी और विभागीय उत्पीड़न का सामना करना पड़ा। उन्होंने कई बार मानसिक दबाव की बात कही थी, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी।”
मामले ने प्रशासनिक हलकों में सनसनी फैला दी है। फिलहाल राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं। मानवाधिकार आयोग और गृह विभाग भी इस मामले की रिपोर्ट मांग रहे हैं।









