सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव आगामी 26 जनवरी 2026 को आयोजित होगा। चुनाव से जुड़ा आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 नवंबर 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। यह जानकारी बार काउंसिल के प्रत्याशी एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने दी।
उन्होंने बताया कि हाल ही में बार काउंसिल की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी तय किया गया कि चुनाव की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी रहे, इसके लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के दो सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को चुनाव पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाएगा। यह कदम चुनाव को शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और विश्वसनीय बनाने के लिए उठाया गया है।
बैठक में अधिवक्ताओं से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हुई। राकेश शरण मिश्र ने कहा कि AIBE-19 परीक्षा पास करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शीघ्र ही सर्टिफिकेट ऑफ प्रैक्टिस (COP) जारी किए जाएंगे। साथ ही जिन अधिवक्ताओं की COP वर्ष 2023, 2024 या 2025 में समाप्त हुई है या होने वाली है, उन्हें बिना नवीनीकरण फॉर्म भरे इस चुनाव में मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। इससे बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को राहत मिलेगी।
प्रेस विज्ञप्ति में यह भी बताया गया कि बार काउंसिल ने तकनीकी और प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि पूरे प्रदेश में अधिवक्ता समय पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सभी जिला इकाइयों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए जा रहे हैं, जिससे मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से संपन्न हो सके।
राकेश शरण मिश्र ने प्रदेश के सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे उत्साहपूर्वक चुनाव में भाग लें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने में योगदान दें। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं का एकजुट होकर मतदान करना पेशेवर एकता और संगठन की पारदर्शिता दोनों के लिए आवश्यक है।
सोनभद्र से लेकर लखनऊ तक अधिवक्ता समुदाय इस घोषणा के बाद उत्साहित है। अब सभी की निगाहें 10 नवंबर को जारी होने वाले नोटिफिकेशन और जनवरी में होने वाले इस बड़े चुनाव पर टिकी हैं, जो प्रदेश के विधि जगत की दिशा और नेतृत्व तय करेगा।
ब्यूरोचीफ- जूही खान

Author: Ujala Sanchar
उजाला संचार एक प्रतिष्ठित न्यूज़ पोर्टल और अख़बार है जो स्थानीय, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय और अन्य समाचारों को कवर करती है। हम सटीक, विश्वसनीय और अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।