Varanasi: शहर में डेंगू को लेकर जिला मलेरिया विभाग अलर्ट मोड में है। जिले में 38 दिन में 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सफाई को लेकर विभागों को निर्देश दिए गए हैं।
जिले में जून से अगस्त यानी तीन महीने में डेंगू के 22 मरीज मिले। सितंबर से 8 अक्तूबर तक 38 दिन में 73 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सीजन में कुल 95 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं। 40 मरीजों की उम्र 20 से 40 साल के बीच है। जबकि 15 से 20 साल के 20 मरीज हैं।
मानसून सीजन की शुरुआत में डेंगू का प्रकोप कम था, लेकिन सितंबर में जिस तरह से मरीजों की संख्या बढ़ी है, उसको लेकर जिला मलेरिया विभाग भी अलर्ट हो गया है। विशेष अभियान चलाकर डेंगू का लार्वा खोजने के साथ ही जिन घरों में लार्वा मिल रहे हैं, वहां नोटिस देकर सफाई पर ध्यान देने की अपील की जा रही है।









