Search
Close this search box.

पटना: भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बड़ा बयान “विधानसभा चुनाव नहीं लड़ूंगा, पार्टी का सच्चा सिपाही बनकर रहूंगा”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

पटना: भोजपुरी सिनेमा के मशहूर गायक और अभिनेता पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे।

पवन सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा “मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और ना ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”

इस बयान के साथ पवन सिंह ने साफ कर दिया कि भाजपा में शामिल होने का उनका उद्देश्य राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना नहीं, बल्कि पार्टी के विचारों और संगठन के साथ खड़ा रहना है।

हाल के दिनों में यह कयास लगाए जा रहे थे कि पवन सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में किसी सीट से उम्मीदवार के रूप में उतर सकते हैं, लेकिन उनके बयान ने इन सभी अटकलों को खत्म कर दिया।

भोजपुरी सुपरस्टार ने यह भी संकेत दिया कि वे आगे भी भोजपुरी समाज और भाजपा के संगठनात्मक कार्यों में सक्रिय रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें