Search
Close this search box.

मिर्जापुर: सरकारी नर्स ने लगाया आर्थिक व जातिगत शोषण का आरोप, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम गहीरा निवासी गोविंद गौतम ने पंडरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में तैनात एक नर्स और उसके परिजनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को पत्र सौंपा है। उन्होंने आर्थिक शोषण, चिकित्सीय लापरवाही और जातिगत अपमान की शिकायत की है।

गोविंद गौतम ने बताया कि वे पैर से दिव्यांग हैं और उनकी पत्नी लक्ष्मी गौतम, जो क्षेत्र पंचायत सदस्य (गहीरा वार्ड-1 से 9, ब्लॉक पहाड़ी) हैं, गर्भवती थीं। 17 सितंबर 2025 को दोपहर करीब 3 बजे पेट दर्द की शिकायत पर वे पत्नी को लेकर पंडरी CHC पहुँचे, जहाँ कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

गोविंद के अनुसार, हॉस्पिटल के कर्मचारी शिवम उपाध्याय ने उन्हें बताया कि उसकी माँ बीना उपाध्याय (सरकारी नर्स) और भाभी जया उपाध्याय (नर्स) अपने टोंगा स्थित आवास पर महिला मरीजों का इलाज करती हैं। उसने भरोसा दिलाया कि वे उसकी पत्नी का इलाज कर देंगी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि बीना और जया उपाध्याय ने बिना किसी मेडिकल जांच के कहा कि गर्भ में पल रहा बच्चा खराब हो गया है और तत्काल ऑपरेशन जरूरी है। उन्होंने ₹40,000 की मांग की, जिसे उन्होंने नगद दे दिया। इसके बाद कथित रूप से बिना किसी वैध अनुमति या चिकित्सकीय सुविधा के घर पर ही ऑपरेशन किया गया।

कुछ घंटे बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी। जब गोविंद अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट लेकर लौटे, तो बीना और जया ने कहा कि “थोड़ी दिक्कत है, किसी और डॉक्टर को दिखा दो।” इस पर आपत्ति जताने पर उनके बेटे विक्रांत उपाध्याय और शिवम उपाध्याय ने कथित रूप से जातिसूचक गालियाँ दीं और मारपीट पर उतारू हो गए।

गोविंद किसी तरह पत्नी को लेकर एल.के. हॉस्पिटल, डाफी चौराहा, वाराणसी पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पेट में गंदगी रह जाने से संक्रमण फैल गया है और बच्चेदानी सड़ चुकी है। मजबूरन बच्चेदानी निकालनी पड़ी। फिलहाल लक्ष्मी गौतम ICU में जिंदगी और मौत से जूझ रही हैं।

गोविंद गौतम ने बताया कि उन्होंने 20 सितंबर 2025 को थाना प्रभारी पड़री को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया और उन्हें डांटकर भगा दिया।

उन्होंने मांग की है कि बीना उपाध्याय, जया उपाध्याय, शिवम उपाध्याय और विक्रांत उपाध्याय के खिलाफ आर्थिक शोषण, चिकित्सीय लापरवाही, अवैध ऑपरेशन और जातिगत उत्पीड़न के तहत मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

रिपोर्ट- बसन्त कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें