Search
Close this search box.

वाराणसी में 49 केंद्रों पर होगी यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा, 22 हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल, प्रशासन ने की फूलप्रूफ तैयारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 12 अक्टूबर (रविवार) को जनपद के 49 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 22,000 से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शांति, निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।

जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट और सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। पुलिस विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया है। सभी कक्ष निरीक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, ब्लूटूथ या मोबाइल फोन ले जाना सख्त मना है। इसके लिए स्कैनिंग की व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी नकल या अनुचित साधन का प्रयोग न कर सके।

प्रशासन की ओर से यह भी सुनिश्चित किया गया है कि बड़ी संख्या में बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए परिवहन और स्वच्छता की उचित व्यवस्था की जाए। डीएम ने बताया कि शासन और आयोग दोनों स्तरों पर तैयारी फूलप्रूफ है, और परीक्षा 100 प्रतिशत निष्पक्षता के साथ कराई जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें