वाराणसी: थाना लालपुर-पांडेयपुर क्षेत्र के खजूरी तिराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के सामने आज तड़के करीब 3:30 बजे एक लोडेड आयसर ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। घटना के दौरान जोरदार आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए।
ट्रक चालक अरुण कुमार, निवासी अयोध्या, ने बताया कि वह पंजाब से बनारस टायर लेकर चौकाघाट जा रहा था। रास्ते में सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने के प्रयास में उसका वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया।
टक्कर के बाद ट्रक का स्टीयरिंग फेल हो गया, कमानी टूट गई और बायां शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
ट्रक के मालिक उमाशंकर पाल, निवासी फैजाबाद, को घटना की जानकारी दे दी गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ट्रक को हटाया नहीं गया, तो खजूरी तिराहे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।