लखनऊ: राजधानी लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। क्राइम टीम प्रभारी शिवानंद मिश्रा और पारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाश गुरसेवक को मुठभेड़ में ढेर कर दिया गया, जबकि उसका एक साथी गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ क्राइम टीम और पारा पुलिस की संयुक्त टीम आगरा एक्सप्रेस-वे के जीरो प्वाइंट की सर्विस लेन पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति गुरसेवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से गुरसेवक मौके पर ही मारा गया।
पुलिस के अनुसार, मृत बदमाश गुरसेवक पर लखनऊ पुलिस ने ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था, जबकि बरेली रेंज से 50 हजार रुपये का अतिरिक्त इनाम रखा गया था। यानी उस पर कुल डेढ़ लाख रुपये का इनाम था।
बताया जा रहा है कि गुरसेवक और उसका गिरोह लिफ्ट देने के बहाने कैब चालकों को निशाना बनाता था। हाल ही में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक सप्ताह में दो कैब चालकों की हत्या की थी। वहीं, पारा पुलिस ने इस हत्याकांड में फरार चल रहे ₹25 हजार के इनामी बदमाश विकास कुमार को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस कमिश्नर ने इस कार्रवाई में शामिल शिवानंद मिश्रा और उनकी टीम की सराहना की है। इस मुठभेड़ से राजधानी में कैब लूट और हत्या की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद जताई जा रही है।