UP NEWS: अलीगढ़ से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां बिहार से आईं 12 दुल्हनों ने करवाचौथ के दिन ऐसा कांड किया जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया जा रहा है कि सभी दुल्हनें घर से लाखों रुपये नकदी और गहने लेकर फरार हो गईं।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कई टीमें बिहार रवाना कर दी गई हैं। ये टीमें फरार दुल्हनों और उनके गैंग मेंबर्स की तलाश में जुटी हैं।
सूत्रों के मुताबिक, 9 से 10 अक्टूबर 2025 के बीच अलीगढ़ शहर और इगलास कस्बे के आसपास 12 शादियाँ हुई थीं। इन सभी रिश्तों की व्यवस्था बिहार से की गई थी। बिचौलियों की भूमिका भी सामने आई है।
बताया जा रहा है कि इगलास निवासी मुकेश गुप्ता उर्फ सचिन समेत कुछ दलालों ने इन शादियों की मध्यस्थता की थी। प्रत्येक विवाह के एवज में 1 से 1.30 लाख रुपये तक का कमीशन लिया गया था। बिहार से आई युवतियाँ शादी से पहले दलाल के घर पर ही रुकी रहीं।
पुलिस को शक है कि यह एक संगठित गिरोह है जो शादी के नाम पर ठगी करता है। फिलहाल सभी आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।
अलीगढ़ पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह शादी के नाम पर ठगी का बड़ा नेटवर्क प्रतीत हो रहा है। आने वाले दिनों में इस मामले में कई खुलासे होने की संभावना है।