वाराणसी: जिले के पिंडरा तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा नेहिया (राजस्व ग्राम बुढ़वा) में चल रहे अवैध मिट्टी खनन को लेकर की गई शिकायत के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन (आईजीआरएस) पर दर्ज शिकायत के आधार पर राजस्व विभाग की टीम ने 12 अक्टूबर 2025 को मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण (मौका मुआयना) किया।
शिकायत में आरोप लगाया गया था कि भट्ठा मालिकों, खनन माफिया और कुछ काश्तकारों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा है। इस अवैध गतिविधि से खेती योग्य जमीन को नुकसान हो रहा है और ग्राम की मुख्य चकरोड (ग्रामीण मार्ग) बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।
निरीक्षण के दौरान राजस्व टीम ने पाया कि क्षेत्र में बिना अनुमति कई स्थानों पर गहरी खुदाई की गई है। अधिकारियों ने मौके पर स्थानीय लोगों और संबंधित व्यक्तियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जिम्मेदार व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, और न ही किसी ने स्पष्ट जानकारी दी। राजस्व अधिकारियों ने बताया कि मौका निरीक्षण में पाए गए तथ्यों के आधार पर, संबंधित लोगों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, राजस्व विभाग ने इस प्रकरण में जिला खनन अधिकारी से भी संपर्क किया, लेकिन खनन विभाग की ओर से कोई ठोस जवाब नहीं मिला। पूरी रिपोर्ट एसडीएम पिंडरा को प्रेषित कर दी गई है ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।