बिहार: भोजपुरी अभिनेता और भाजपा नेता पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में भाग लेने की तैयारी कर रही हैं। यह जानकारी ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने रविवार को अपने आवास पर पत्रकारों को दी।
रामबाबू सिंह ने बताया कि यदि पवन सिंह फिर से चुनाव लड़ते हैं, तो ज्योति चुनाव नहीं लड़ेंगी और उनके साथ सेवाभाव पत्नी के रूप में रहेंगी।
पिता के मुताबिक, वह अगले एक-दो दिन में पटना जाएंगे, जहां निर्वाचन क्षेत्र और पार्टी संबद्धता का निर्णय लिया जाएगा। इस समय उनके बेटे दुर्गेश प्रताप सिंह भी पटना में चुनाव की तैयारी में जुटे हैं।
रामबाबू सिंह ने बताया कि ज्योति सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगी, किस पार्टी के बैनर तले या निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में यह जल्द ही तय किया जाएगा। हालांकि, ज्योति सिंह की पसंद रोहतास जिले की काराकाट सीट है।