लखनऊ। सपा नेता आजम खान को Y कैटेगरी सुरक्षा प्रदान की गई है। आजम खान 23 माह की जेल अवधि के बाद सीतापुर जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं। जेल से आने के बाद उनके घर पर लगातार लोगों का आना-जाना बना हुआ है। इसी को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने उनकी सुरक्षा बढ़ाई है।
अब उनके आवास पर पांच सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे और तीन गनर उनकी निजी सुरक्षा में रहेंगे। जेल से रिहा होने के दिन आजम खान ने सुरक्षा लेने से इनकार किया था और पुलिस लाइन से आए गार्ड व गनर को वापस भेज दिया था। हालांकि, प्रशासन ने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए फिर से Y प्लस सुरक्षा दी है।