Search
Close this search box.

वाराणसी के युवाओं ने लखनऊ में रेड रन मैराथन 2025 में जीता डबल मेडल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ द्वारा आयोजित रेड रन मैराथन 2025 का आयोजन 12 अक्टूबर 2025 को लखनऊ में किया गया। इसमें वाराणसी के खिलाड़ियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया।

महिला वर्ग में प्रीति देवी (25 वर्ष) और पुरुष वर्ग में रोहन कुमार (20 वर्ष) ने द्वितीय स्थान हासिल कर दोहरे मेडल जीतकर वाराणसी का गौरव बढ़ाया। इस उपलब्धि से वाराणसी की टीम में भारी उत्साह देखा गया।

वाराणसी टीम का चयन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय के मार्गदर्शन में दिशा वाराणसी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता के तहत किया गया था। टीम की ट्रेनिंग और मार्गदर्शन कोच अरविंद कुमार, अरविंद यूथ इंडिया फिजिकल एंड एक्सपोर्ट अकादमी, वाराणसी के सुपरविजन में हुआ।

इस जीत पर अपर परियोजना निदेशक, आईएएस रविंद्र कुमार, उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ ने वाराणसी टीम की सराहना की। प्रतियोगिता में उपस्थित मनीष कुमार सिंह (क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर), पूनम गुप्ता (क्लीनिकल सर्विस ऑफिसर) और चेतन श्रीवास्तव (डीएमडीओ) ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment

और पढ़ें