मिर्जापुर: थाना अहरौरा की साइबर क्राइम टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित को ₹29,598/- की धनराशि वापस दिलाई है।
मामला सत्यागंज निवासी मनीष कुमार पुत्र सुदामा प्रसाद का है, जिन्होंने 12 अक्टूबर को NCRP पोर्टल पर टेलीग्राम के माध्यम से ₹90,000/- की ऑनलाइन ठगी की शिकायत संख्या 23110250160602 दर्ज कराई थी।
शिकायत मिलने के बाद क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन मुनेंद्र पाल सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सदानंद सिंह एवं महिला कांस्टेबल महिमा उपाध्याय सहित साइबर क्राइम टीम ने जांच शुरू की। जांच के दौरान साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ₹29,598/- की ठगी गई राशि पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराई।
धनराशि वापस मिलने के बाद पीड़ित मनीष कुमार थाने पहुंचे और मीरजापुर पुलिस के उच्चाधिकारियों एवं साइबर क्राइम टीम अहरौरा का आभार जताया। उन्होंने पुलिस की तत्परता और सहयोग की सराहना की।
साथ ही, साइबर क्राइम टीम ने आवेदक को साइबर जागरूकता अभियान के तहत ऑनलाइन ठगी से बचाव के उपायों की जानकारी दी और भविष्य में सतर्क रहने की सलाह दी।
रिपोर्ट: अनुप कुमार