गाजीपुर: तहसील क्षेत्र के पलिया गांव के किसानों ने ड्रेन की सफाई न होने से फसल डूबने की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी सेवराई संजय यादव को पत्रक सौंपा। किसानों का कहना है कि वर्षों से ड्रेन की सफाई नहीं की गई है, जिससे लगभग 500 बीघा धान की फसल जलमग्न हो गई है और उसके नष्ट होने का खतरा बढ़ गया है।
किसानों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था पूरी तरह ठप हो चुकी है, जिससे मौजा निरहू का पूरा, फतेहपुर, पलिया, चिउटहा, सरैला समेत कई गांव प्रभावित हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान और सिंचाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी लापरवाह हैं, जिसकी वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है।
किसानों — राम बहादुर सिंह, बिहारी सिंह, जगधर सिंह, जगबंधु राय, मुसाफिर सिंह, अशोक यादव, अजीत कुमार यादव, सुभाष सिंह, सर्वजीत कुमार, शेषनाथ सिंह, रामदयाल आदि — ने भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के सेवराई तहसील अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसडीएम से मुलाकात कर ड्रेन की तत्काल सफाई कराने की मांग की।
किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के चलते सैकड़ों किसानों की मेहनत बर्बाद हो रही है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो किसान धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
इस संबंध में एसडीएम संजय यादव ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है। किसानों द्वारा ड्रेन की सफाई को लेकर पत्रक सौंपा गया है और इस पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव