गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ हुई पुलिस बर्बरता के मामले में अब जनप्रतिनिधियों की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार को राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि डॉ. अवधेश कुमार बिन्द जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायल पीड़ित महिला का इलाज चल रहा है।
डॉ. बिन्द ने महिला से मुलाकात कर उसका हालचाल जाना और उपचार की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पीड़िता को आर्थिक सहायता प्रदान की तथा आश्वासन दिया कि “जरूरत पड़ने पर आगे भी हर संभव मदद की जाएगी।”
ज्ञात हो कि 10 अक्टूबर 2025 को करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के गंधपां गांव में एक महिला के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पूरे जिले में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए।
मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए। जांच में दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक शाहिद सिद्दीकी और आरक्षी अंकित यादव को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
एसपी की इस सख्त कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है, वहीं आम जनता ने इस कदम की खुलेआम सराहना की है। लोगों का कहना है कि ऐसी सख्त कार्रवाई से भविष्य में कोई भी पुलिसकर्मी कानून से ऊपर होने की भूल नहीं करेगा।
इस बीच, जिला अस्पताल में मौजूद गांव की अन्य महिलाओं ने भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने पीड़िता के साथ अत्यधिक बर्बरता की है।
वहीं, जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. राजेश सिंह ने बताया कि “महिला की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन पूरी तरह स्वस्थ होने में दो से तीन दिन और लग सकते हैं।”
ब्यूरोचीफ- संजय यादव