Search
Close this search box.

गाजीपुर में गंगा घाटों के सुंदरीकरण की मांग, भालोपा नेताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को सौंपा पत्रक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। नगर के गंगा घाटों को वाराणसी के गंगा घाट की तर्ज पर जीर्णोद्धार, पाथ वे और सुंदरीकरण कराने की मांग को लेकर भारतीय लोकवाणी पार्टी (भालोपा) के प्रांतीय अध्यक्ष शिवम वर्मा के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष काजल किन्नर और नागरिकों का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार दोपहर 1 बजे तहसील में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड से मिला और मुख्यमंत्री को संबोधित पत्रक सौंपा।

पत्रक सौंपते हुए जिलाध्यक्ष काजल किन्नर ने कहा कि नगर के रंगमंहल घाट से अति प्राचीन बूढ़ेनाथ महादेव घाट तक पूरे क्षेत्र में पक्का निर्माण किया जाए और घाटों को जोड़ने के लिए छोटी-छोटी सीढ़ियां बनाई जाएँ। इसके साथ ही पाथ वे और मूलभूत सुविधाओं के विकास की भी मांग की गई।

प्रदेश अध्यक्ष शिवम वर्मा ने बताया कि नगर के गंगा घाट क्षेत्र और आसपास के दर्जनों गांवों के लोग इन घाटों को धार्मिक आस्था का केंद्र मानते हैं। यहां छठ पर्व, गंगा दशहरा, कार्तिक पूर्णिमा और गुरुपूर्णिमा जैसे प्रमुख त्योहारों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में घाटों की स्थिति अत्यंत दयनीय और असुरक्षित है।

शिवम वर्मा ने कहा कि पक्की सीढ़ियों की कमी, साफ-सफाई की समस्या, अपर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों की कमी श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम जैसी आवश्यक सुविधाओं का भी अभाव है। उन्होंने कहा कि घाटों का पक्का निर्माण और पाथ वे बनने से सांस्कृतिक विकास के साथ-साथ पर्यटन और व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

पत्रक प्राप्त करने के बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सब्बनवाड ने आवश्यक कार्यवाही कराने का भरोसा दिया। इस अवसर पर मनेन्द्र द्विवेदी, आशीष श्रीवास्तव, मोहित मिश्र, राहुल मौर्य, गोविंद चौबे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें