Search
Close this search box.

चंदौली: टिकट चेक करने “लाल गाड़ी” बिक्रमगंज पहुंची, ₹1.65 लाख का जुर्माना वसूला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चंदौली। पंडित दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) मंडल ने आज बिक्रमगंज स्टेशन पर एक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया। यह अभियान सुबह 6 बजे सासाराम जंक्शन से प्रारंभ हुआ, जहाँ सभी टिकट जांच दल के सदस्य एकत्रित हुए। इसके बाद टीम ने विशेष ट्रेन “लाल गाड़ी” से बिक्रमगंज के लिए प्रस्थान किया।

बिक्रमगंज पहुंचने पर टीम ने स्टेशन परिसर में गहन जांच की, जिसमें प्लेटफॉर्म, प्रवेश एवं निकास द्वार के साथ-साथ गुजरने वाली छह रेलगाड़ियों की जांच भी शामिल थी। इस अभियान में लगभग 50 कर्मियों की तैनाती की गई, जिनमें टिकट जांच दल और रेल सुरक्षा बल के सदस्य शामिल थे। जांच के दौरान कुल 516 यात्रियों को बिना वैध टिकट या अनुचित श्रेणी में यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे ₹1,65,135/- का जुर्माना वसूला गया।

रेल प्रशासन ने बताया कि अभियान का उद्देश्य था अनाधिकृत यात्रा, अनुचित श्रेणी में यात्रा और बिना बुक सामान की रोकथाम, ताकि रेल यात्रा अधिक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और अनुशासित बन सके। अभियान के दौरान टिकट काउंटरों पर सामान्य दिनों की तुलना में लंबी कतारें देखी गईं। यात्रियों ने जांच की गंभीरता को समझते हुए वैध टिकट लेने को प्राथमिकता दी, जिससे जागरूकता में स्पष्ट वृद्धि हुई।

रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पूर्व वैध टिकट अवश्य लें, निर्धारित श्रेणी में ही यात्रा करें और जांच अभियान में सहयोग करें। इस प्रकार के सघन अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि रेलवे व्यवस्था को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के लिए सुरक्षित बनाया जा सके।

ब्यूरोचीफ – संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें