Search
Close this search box.

सनबीम स्कूल मुगलसराय में “लक्ष्य – द शूटिंग रेंज” का भव्य शुभारंभ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

चन्दौली: दुलहीपुर स्थित सनबीम स्कूल मुगलसराय के विशाल परिसर में एनसीसी प्रशिक्षण और राष्ट्ररक्षा जागरूकता के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ गया। विद्यालय में “लक्ष्य – द शूटिंग रेंज” का भव्य उद्घाटन सैन्य परंपरा और अनुशासन की गरिमा के साथ किया गया।

रिबन काटकर उद्घाटन करने वाले प्रमुख अतिथियों में कर्नल अमर सिंह, कर्नल सुखबीर पुनिया, एनसीसी ऑफिसर अशोक त्रिपाठी, मानद लेफ्टिनेंट तेज बहादुर गुरुंग और सतीश जिंदल (अध्यक्ष, संस्कार भारती, चंदौली) शामिल थे।

मुख्य अतिथियों का स्वागत विद्यालय के सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया, डायरेक्टर श्वेता कानूडिया, एडिशनल डायरेक्टर श्रुति अग्रवाल, प्रिंसिपल सौमिता चटर्जी और उप-प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने किया।

कर्नल अमर सिंह ने कहा कि शूटिंग केवल निशानेबाजी नहीं, बल्कि मन और विचारों पर नियंत्रण की कला है। यह पहल छात्रों में अनुशासन, एकाग्रता और आत्मविश्वास को प्रोत्साहित करेगी। कर्नल सुखबीर पुनिया ने छात्रों को देश का भविष्य बताते हुए कहा कि ऐसी सुविधाएं उन्हें राष्ट्रसेवा के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाती हैं।

सेक्रेटरी यदुराज कानूडिया ने कहा कि सनबीम परिवार छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह शूटिंग रेंज विद्यार्थियों में एकता, साहस और आत्मविश्वास की नई ऊँचाइयों को छुएगी। डायरेक्टर श्वेता कानूडिया ने कहा कि विद्यालय में एनसीसी से जुड़ी सुविधाओं का विस्तार छात्रों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा।

प्रधानाचार्या सौमिता चटर्जी ने कहा कि सनबीम में शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान का प्रसार नहीं, बल्कि सशक्त और आत्मविश्वासी व्यक्तित्व का निर्माण भी है। ‘लक्ष्य’ इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और अतिथियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही। सभी ने इस नई पहल के लिए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर विद्यालय के डीन यू. बी. राय, पैरलल करिकुलम हेड डॉ. गुंजन सिंह, को-ऑर्डिनेटर राजेश सिन्हा और मनीष पांडेय, तथा सीटीओ सुनील कुमार राय और सचिन सिंह यादव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।

ब्यूरोचीफ- संजय शर्मा

Leave a Comment

और पढ़ें