बलिया: बलिया के गड़वार क्षेत्र स्थित जंगली बाबा धाम पर चल रहे महारुद्र यज्ञ के छठवें दिन बुधवार को संत श्री परमेश्वरानंद सरस्वती उड़ियाबाबा का आगमन हुआ। उनके आगमन पर भक्तों ने जोरदार जयकारे लगाकर पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर उड़ियाबाबा के गुरुदेव, श्री काशी सुमेरु पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य नरेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज, के धाम आगमन की भी जानकारी दी गई। वे 17 अक्टूबर शुक्रवार की शाम को धाम पहुंचेंगे।
उड़ियाबाबा शिक्षण संस्थान के प्रबंधक विनय सिंह ने इस जानकारी की पुष्टि की। यज्ञ समिति के अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह ने बताया कि यज्ञ के अवसर पर 18 और 19 अक्टूबर को मेला का आयोजन किया जाएगा।
रिपोर्ट: जयशंकर सिंह