Search
Close this search box.

मिर्जापुर: डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने सेकंड इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2025 का जीता खिताब

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

मिर्जापुर: डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल, संकट मोचन में आयोजित सेकंड इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप 2025 में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल ने चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।

मानव अकादेमी ऑफ मार्शल आर्ट्स, मिर्जापुर द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के 12 से अधिक स्कूलों के 200 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि मानव अकादेमी के संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव और सिहान शशि शेखर शर्मा रहे।

प्रतियोगिता का संचालन निर्णायक मंडल के अध्यक्ष सिहान कुंजन मौर्या, आयोजक समिति के अध्यक्ष सेंसेई अरुण विश्वकर्मा और आयोजक सचिव सेंसेई राहुल शर्मा के नेतृत्व में किया गया। मुख्य रेफरी के रूप में सेंसेई महेश गुप्ता (वाराणसी) और अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

सेंसेई अरुण विश्वकर्मा ने बताया कि बालक और बालिका दोनों वर्ग की प्रतियोगिता को आयु और भार वर्ग में बांटा गया था। इसमें डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः मां गंगा शिक्षा निकेतन, तिलठी और श्री कृष्णा शारदा देवी पब्लिक स्कूल, मवैया रहे।

समापन समारोह में मानव अकादेमी के महासचिव सेंसेई किसलय मानव, स्कूल की प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी और उप-प्रधानाचार्या पूजा अग्रवाल ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

विद्यालय के निर्देशक अपराजिता सिंह और अमरदीप सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर सुरेश कुमार, निधि श्रीवास्तव, स्वाति मेम सहित अन्य स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: बसन्त कुमार गुप्ता

Leave a Comment

और पढ़ें