Search
Close this search box.

वाराणसी: पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में पुरा छात्रा सम्मेलन का भव्य आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। सेवापुरी भीषमपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महिला महाविद्यालय में आज पुरा छात्रा परिषद, IQAC एवं मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वावधान में पुरा छात्रा सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सुधा पांडेय, प्रो. अर्चना गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाध्यापक श्याम सुन्दर, गीता रानी शर्मा एवं पुरा छात्राओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

अपने उद्बोधन में प्रो. सुधा पांडेय ने कहा कि निरंतर प्रयास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। उन्होंने संस्कृत के प्रकांड विद्वान पाणिनि का उदाहरण देते हुए उनकी रचना अष्टाध्यायी का उल्लेख किया। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण एवं अनुदानों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

खादी ग्रामोद्योग के प्रशिक्षक श्याम सुन्दर ने अपने संस्थान में संचालित प्रशिक्षण कार्यशालाओं पर प्रकाश डाला। वहीं, मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए लोक संस्कृति मंच की कार्यकत्रियों ने निष्प्रयोज्य अवयवों के पुनर्निर्माण, उपयोग और व्यापार बढ़ाने की दिशा में मार्गदर्शन किया।

कार्यक्रम को प्रो. सत्यनारायण वर्मा, डॉ. सौरभ सिंह, प्रिया मिश्रा, डॉ. सुधा तिवारी आदि ने संबोधित किया। सम्मेलन की समीक्षा गीता रानी शर्मा ने की, जबकि संचालन प्रो. रविप्रकाश गुप्ता ने संभाला। इस अवसर पर डॉ. सर्वेश कुमार सिंह, डॉ. कमलेश कुमार सिंह, डॉ. सुष्मिता कुमारी, राम किंकर सिंह, रामायण विश्वकर्मा, मिठ्ठू राम और दयाराम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें