नई दिल्ली। दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में गुरुवार को एक निजी स्कूल में बम धमकी का ईमेल मिलने से अफरा-तफरी मच गई। स्कूल प्रशासन ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते (BDS) और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई।
सुरक्षा कारणों से स्कूल को खाली कराया गया और पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गई। हालांकि जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पुलिस जांच के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ — धमकी भरा ईमेल किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि स्कूल के ही एक नाबालिग छात्र ने भेजा था। पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसने परीक्षा से बचने और एक दिन की छुट्टी पाने के लिए यह ईमेल भेजा था।
पुलिस ने मामले की जानकारी जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड को दी है और आगे की कार्रवाई कानूनी प्रक्रिया के तहत की जा रही है।
घटना के बाद से स्कूल प्रशासन ने छात्रों और अभिभावकों से साइबर सुरक्षा और अनुशासन को लेकर सतर्क रहने की अपील की है।









