Search
Close this search box.

गाजीपुर: सड़क सुरक्षा पर छात्राओं ने बनाया पोस्टर, लोगों को किया जागरूक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महुआबाग में “सड़क सुरक्षा” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने की।

प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने पोस्टरों के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व, यातायात नियमों के पालन और दुर्घटनाओं से बचाव के संदेश को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया।

प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी ने अपने संबोधन में कहा, “सड़क सुरक्षा हमारे जीवन से जुड़ा अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। युवा पीढ़ी को इस दिशा में जागरूक बनाना आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है।”

कार्यक्रम का आयोजन सड़क सुरक्षा क्लब के प्रभारी डॉ. मनीष कुमार सोनकर द्वारा किया गया। निर्णायक मंडल में डॉ. शिव कुमार, डॉ. आनंद कुमार चौधरी और डॉ. पियूष सिंह शामिल रहे, जिन्होंने रचनात्मकता और संदेश की प्रभावशीलता के आधार पर विजेताओं का चयन किया।

विजेताओं की सूची इस प्रकार रही —

  • प्रथम स्थान: लक्ष्मी राय (बी.ए. तृतीय वर्ष)
  • द्वितीय स्थान: अंतरा पांडे (बी.ए. प्रथम वर्ष)
  • तृतीय स्थान: श्रेया मौर्य (बी.ए. तृतीय वर्ष)

कार्यक्रम में डॉ. रामनाथ केसरवानी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर डॉ. हसीन अहमद, डॉ. ओम शिवानी, डॉ. नेहा मौर्य, डॉ. राजेश यादव, डॉ. गजनफर सईद सहित कई शिक्षकों ने उपस्थित रहकर छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें