Search
Close this search box.

गाजीपुर: छात्राओं के स्वागत में राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में मंगलवार 14 अक्टूबर 2025 को अंग्रेज़ी विभाग द्वारा नवप्रवेशी छात्राओं के स्वागत हेतु फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके पश्चात अक्षिता और गोल्डी ने आकर्षक स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन प्रभावशाली अंदाज़ में प्रतिक्षा और संतुष्टि ने किया।

महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. अनीता कुमारी, तथा अंग्रेज़ी विभाग के प्राध्यापक डॉ. शैलेन्द्र कुमार यादव और डॉ. रामनाथ केसरवानी ने नवप्रवेशी छात्राओं का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के कपिल देव राम और सुभाष प्रजापति भी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि कॉलेज जीवन आत्मविश्वास, शिक्षा और व्यक्तित्व विकास का सर्वोत्तम समय होता है।

कार्यक्रम में श्वेता ने मनमोहक सोलो डांस परफॉर्मेंस दी, जबकि श्रेय मौर्या ने अपनी शानदार प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरे आयोजन का संचालन और मार्गदर्शन एम.ए. द्वितीय वर्ष की छात्राएँ सृष्टि, अन्नू और निशात ने किया, जिनके सहयोग से कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के दौरान “फ्रेशर ऑफ द ईयर” का भी चयन किया गया, जिसमें

  • बी.ए. प्रथम वर्ष की आकांक्षा, और
  • एम.ए. प्रथम वर्ष की सैयद बुशरा अली
    को यह खिताब प्रदान किया गया।

अंत में विजेताओं को सम्मानित किया गया और सभी छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी डॉ. शिवकुमार, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. आनंद, डॉ. शिखा, डॉ. मनीष, डॉ. हसीन अहमद, आयुश्री सिंह सहित अंग्रेज़ी विभाग के शिक्षक और छात्राएँ उपस्थित रहीं।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें