Search
Close this search box.

गाजीपुर: सैदपुर क्षेत्र में बढ़ा बाहरी संदिग्धों का दखल, ग्रामीणों ने पकड़े 10 लोग, जांच के बाद निकले व्यापारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले में बाहरी संदिग्धों की गतिविधियों से लोगों में दहशत का माहौल बनता जा रहा है। देवकली क्षेत्र में संदिग्ध महिला मिलने की घटना के महज 48 घंटे बाद ही सैदपुर थाना क्षेत्र के ककरहीं गांव में शुक्रवार को करीब 10 बाहरी संदिग्ध लोग देखे गए। ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए सभी को पकड़कर थाने पहुंचा दिया।

जानकारी के अनुसार, बिहार के मधुबनी जिले के निवासी ये सभी लोग एक पिकअप गाड़ी से गांव में पहुंचे थे। वे खुद को गल्ला (अनाज) खरीददार बता रहे थे और घर-घर जाकर गेहूं–चावल खरीदने की बात कर रहे थे। शुरुआत में ग्रामीणों को उन पर संदेह नहीं हुआ, लेकिन जब उन्होंने एक किसान से 25 कुंतल अनाज खरीदने की बात कही और बाद में लेने से मना कर दिया, तो ग्रामीणों को शक हुआ।

इसके बाद ग्रामीणों ने देखा कि उनके पास न तो तराजू था, न ही वजन करने के पर्याप्त बाट, सिर्फ 2 किलो का एक छोटा बाट था। गाड़ी में दो साइकिलें और कुछ अनाज की बोरियां रखी हुई थीं। इससे ग्रामीणों को आशंका हुई कि कहीं ये लोग गांव में रेकी (जासूसी) करने तो नहीं आए हैं।

ग्रामीण विशाल यादव सहित अन्य लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी को पकड़कर सैदपुर थाने पहुंचाया। पुलिस ने पूछताछ के दौरान सभी के नाम और पते की तस्दीक की, जो सही पाए गए। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि सभी लोग व्यापारी हैं और अनाज खरीदने के सिलसिले में क्षेत्र में आए थे।

थाना पुलिस ने बताया कि सभी के पास कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है, इसलिए जांच पूरी होने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। हालांकि, इस घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांवों में आने वाले बाहरी लोगों की पहचान और निगरानी बढ़ाई जाए, ताकि संदिग्ध गतिविधियों पर समय रहते रोक लगाई जा सके।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें