मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र में थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ग्राम सभा कन्हईपुर निवासी ओम प्रकाश पुत्र राजेन्द्र प्रसाद के निर्माणाधीन मकान का ताला तोड़कर 23 सितंबर को चोरी होने की घटना के बाद पुलिस ने मु0अ0सं0-220/2025 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

थाना प्रभारी सदानंद सिंह और उनकी टीम ने सुरागरसी और इलेक्ट्रॉनिक भौतिक साक्ष्य के आधार पर शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर ग्राम घाटमपुर में बने कमरे से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया:
- लवकुश पटेल, पुत्र राजधन पटेल, ग्राम मोहरपुर
- अमरजीत सिंह, पुत्र निगम सिंह, ग्राम मोहरपुर
- रिंकू उर्फ पतालू पटेल, पुत्र कमला सिंह
एडिशनल एसपी ऑपरेशन नक्सल मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया गया, जिसमें शामिल हैं:
- ब्लूटूथ (MAK POWER) – 30 पीस
- डाटा केबल (MAK POWER TYPE C) – 57 पीस
- 03 सिलिंग फैन (MAKE POWER)
- 01 सिलाई मशीन (NOVEL)
- स्टील टावल स्टैण्ड – 04 पीस
- स्टील साबुन स्टैण्ड – 04 पीस
- स्टील सावर सेट – 01 पीस
- स्टील तौलिया स्टैण्ड – 02 पीस
- स्टील टोटी – 01 पीस
- कॉर्नर प्लास्टिक स्टैण्ड – 03 पीस सेट
- हैंड वास बॉक्स – 02 पीस
- 01 इन्वर्टर (LUMINOUS ECO WATT NEO 950)
- 01 बैटरी (LUMINOUS 220 AH)
- 01 सोलर पैनल (2×5 फीट, TOPSUN ENERGY LTD, 1000W)
- चोरी की बिक्री के 7100 रुपये
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 14 सितंबर को उन्होंने यह चोरी की थी और सामान वाराणसी ले जाकर बेचने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। उक्त गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना अहरौरा पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर अभियुक्तों को जेल भेजा।









