गाजीपुर। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर मंगलवार को पुलिस लाइन गाज़ीपुर में एक भावनात्मक और गौरवपूर्ण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर उन वीर जवानों को नमन किया, जिन्होंने देश की सुरक्षा, समाज की रक्षा और अपने कर्तव्यों के निर्वहन में अपने प्राणों की आहुति दे दी।

सुबह से ही पुलिस लाइन परिसर का माहौल विशेष था। सभी अधिकारी और कर्मचारी अनुशासन एवं गरिमा के साथ समारोह स्थल पर उपस्थित हुए। जैसे ही एसपी डॉ. ईरज राजा ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, पूरा परिसर “अमर शहीद अमर रहो” और “जय हिंद” के नारों से गूंज उठा।
अपने संबोधन में एसपी डॉ. ईरज राजा ने कहा कि “पुलिस स्मृति दिवस केवल एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे शहीद साथियों ने देश और समाज की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी शहादत व्यर्थ न जाए।”
कार्यक्रम के दौरान एसपी ने उन वीर पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री बलों के जवानों की वीरगाथाएं भी सुनाईं जिन्होंने राष्ट्रसेवा के दौरान अपनी जान कुर्बान कर दी। उनके साहस और कर्तव्यनिष्ठा की कहानियां सुनकर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, सीएफओ, तथा पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने बारी-बारी से शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
पुलिस स्मृति दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल श्रद्धांजलि का प्रतीक बना, बल्कि पुलिस बल के अंदर नई ऊर्जा और समर्पण की भावना भी भर गया। कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन रखकर शहीद जवानों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और अनुशासन का विशेष ध्यान रखा गया। पूरे सम्मान और गरिमा के साथ सम्पन्न इस आयोजन ने सभी को यह संदेश दिया कि पुलिस बल केवल कानून-व्यवस्था की रक्षा करने वाला संगठन नहीं, बल्कि उन वीर बलिदानियों का परिवार है जिन्होंने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।









