गाजीपुर। लोक आस्था के महापर्व डाला छठ के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मंगलवार को जिलाधिकारी अविनाश कुमार और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने थाना जमानियां क्षेत्र के प्रमुख छठ घाटों का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

अधिकारियों ने चक्का बांध घाट, बलुआ घाट सहित कई अन्य घाटों पर पहुंचकर सुरक्षा, सफाई और प्रकाश व्यवस्था का बारीकी से जायज़ा लिया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि “छठ पर्व गाजीपुर की धार्मिक और सामाजिक आस्था से गहराई से जुड़ा है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।”
उन्होंने नगर पंचायत, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि घाटों पर साफ-सफाई, रोशनी, पीने के पानी और मेडिकल टीम की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त हो।
वहीं पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने शांति व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि “घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक रूट भी बनाए जाएं।”
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी जमानियां, क्षेत्राधिकारी जमानियां, थाना प्रभारी, नगर पंचायत अधिकारी समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उनकी राय और सुझाव भी सुने। स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि इस बार घाटों की व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर दिख रही है।
ब्यूरो चीफ- संजय यादव







