Search
Close this search box.

बलिया: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद जवानों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

बलिया। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन, बलिया में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह के नेतृत्व में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने अपने कर्तव्य पथ पर प्राणों की आहुति देने वाले शहीद जवानों को नमन किया और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुलिस स्मृति दिवस की परंपरा उन वीर शहीदों की याद में प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को मनाई जाती है, जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान देश और समाज की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी। इस परंपरा की शुरुआत 21 अक्टूबर 1959 को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवानों द्वारा की गई थी, जिन्होंने भारत की उत्तरी सीमा, लद्दाख में चीनी सैनिकों के कपटपूर्ण हमले को निष्प्रभावी करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया।

पुलिस लाइन ग्राउंड में शहीद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ पुलिस अधिकारीअपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) दिनेश कुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी नगर मो0 उस्मान, क्षेत्राधिकारी सदर राकेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी बैरिया मो0 फहीम कुरैशी, क्षेत्राधिकारी बांसडीह जय शंकर मिश्र, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास अन्य सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

पुलिस स्मृति दिवस केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह सभी पुलिसकर्मियों के लिए साहस, निष्ठा और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक है। इस दिन का आयोजन शहीदों की याद और उनके बलिदान से प्रेरणा लेने के उद्देश्य से किया जाता है।

Leave a Comment

और पढ़ें