भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सियासत में इन दिनों नया मोड़ देखने को मिल रहा है। पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार की काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरी हैं।
हालांकि ज्योति सिंह को अपने पति का समर्थन नहीं मिला, लेकिन इस मुश्किल घड़ी में उन्हें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का साथ मिल गया है।
खेसारी लाल यादव, जो स्वयं छपरा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं, ने जनता से ज्योति सिंह के समर्थन में वोट देने की खुली अपील की है। उन्होंने कहा कि भले ही वे खुद चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं, महिला उम्मीदवार को जनता का सहयोग मिलना चाहिए, ताकि उन्हें अपने प्रयासों में सफलता मिल सके।









