बलिया। मुरली छपरा के दलनछपरा गांव में बुधवार रात लगभग 9 बजे एक मामूली विवाद भारी झगड़े में बदल गया। यह विवाद कुत्ते के काटने को लेकर हुआ, जिसमें सात लोग घायल हो गए और दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, दलनछपरा निवासी परमात्मा माली के कुत्ते ने लाल बहादुर उर्फ भुवर माली को काट लिया। भुवर माली जब उलाहना देने उनके घर गए, तो दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। लाठी-डंडों और ईंटों का इस्तेमाल इस झगड़े में हुआ।
घायलों में बबली माली (18), सुधीर मलिक (30), चंद्रावती देवी (65), रेणु देवी (32), तनु देवी (30), चेंगन माली (30), भुवर माली (35) शामिल हैं।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा पहुंचाया गया। वहां से बबली, सुधीर, चंद्रावती, रेणु और तनु को जिला अस्पताल बलिया रेफर किया गया। चंद्रावती और सुधीर को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल ने बताया कि लाल बहादुर उर्फ भुवर माली की तहरीर पर संबंधित लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।









