छपरा। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के चलते छपरा सीट से राजद उम्मीदवार और भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का उनके समर्थकों ने आज एक अनोखे अंदाज में स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार, खेसारी लाल यादव जब चुनाव प्रचार में निकलने वाले थे, उनके समर्थकों ने 5 लाख रुपये के सिक्कों से उन्हें तौला और साथ ही दूध से स्नान कराया, जो चुनावी प्रचार का एक अनोखा और आकर्षक दृश्य बना।
स्थानीय लोगों और मीडिया कर्मियों ने इस आयोजन को बड़े उत्साह और चमत्कारिक तरीके से देखा। समर्थकों का कहना था कि इस अनोखे स्वागत से खेसारी लाल यादव का मनोबल बढ़ेगा और उनका चुनाव प्रचार और भी प्रभावशाली होगा।
इस बीच, खेसारी लाल यादव ने समर्थकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उनका यह जोश और उत्साह उन्हें छपरा सीट पर जीत दिलाने में मदद करेगा।
 
								 
															








