Search
Close this search box.

लखनऊ: इंटरमीडिएट छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार, तीसरे की तलाश जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

लखनऊ। 18 साल की इंटरमीडिएट छात्रा के साथ हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा को लिफ्ट देने के बहाने कार में जबरन बैठाया गया, फिर उसमें चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया गया, और इसके बाद उसे सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनाया गया।

पुलिस ने इस मामले में अंशुमान और जुनैद नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीसरे आरोपी की अभी भी तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार, आरोपी छात्रा को कार से एक फ्लैट में ले गए, जहां पहले से मौजूद युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। लगभग आधे घंटे बाद एक और युवक वहां पहुंचा और उसने भी इसी जघन्य वारदात को अंजाम दिया।

सामूहिक दुष्कर्म के बाद, एक आरोपी ने छात्रा को चार दिनों तक बंधक बना कर रखा। इसके बाद पीड़िता किसी तरह भाग निकली और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और तीसरे आरोपी की पहुँच सुनिश्चित करने के लिए छापेमारी जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें