Search
Close this search box.

गाजीपुर: नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग तेज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: वाराणसी-गाजीपुर रेलखंड पर स्थित नंदगंज रेलवे स्टेशन पर किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव न होने से क्षेत्र के नागरिकों में नाराजगी और निराशा है। यहां के लोगों को रेल यात्रा के लिए 20 किलोमीटर दूर गाजीपुर स्टेशन या 25 किलोमीटर दूर औड़िहार स्टेशन तक जाना पड़ता है।

नंदगंज क्षेत्र के नागरिक लंबे समय से सुहेलदेव एक्सप्रेस सहित अन्य प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का अप और डाउन दोनों दिशाओं में नंदगंज में ठहराव कराने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल, नंदगंज स्टेशन पर केवल डाउन (वापसी) दिशा में सप्ताह में चार दिन सद्भावना एक्सप्रेस रुकती है, जबकि इस रूट पर चलने वाली अन्य दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों का कोई ठहराव नहीं है।

नंदगंज न केवल गाजीपुर का प्रमुख कस्बा है, बल्कि देवकली, मनिहारी, करंडा और सदर ब्लॉक के हजारों लोगों के लिए आवागमन का मुख्य केंद्र भी है। यहां स्थित लार्ड्स डिस्टिलरी कंपनी, रेलवे मालगोदाम और जनपद का एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र इस स्टेशन की महत्ता को और बढ़ाते हैं।

क्षेत्रीय नागरिकों का कहना है कि यदि प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नंदगंज में कर दिया जाए, तो यात्रियों को राहत मिलने के साथ-साथ रेलवे को राजस्व में भी वृद्धि होगी। उन्होंने रेलमंत्री से मांग की है कि सुहेलदेव एक्सप्रेस, लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, सारणाथ एक्सप्रेस और सद्भावना एक्सप्रेस का अप और डाउन दोनों दिशाओं में कम से कम दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया जाए।

नंदगंजवासियों का कहना है कि यह मांग सामाजिक और यात्री सुविधा के साथ-साथ क्षेत्रीय विकास की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि रेलवे प्रशासन जल्द ही इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाएगा और उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

ब्यूरोचीफ- संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें