बलिया: नगर पालिका परिषद के बीजेपी चेयरमैन संत कुमार गुप्ता उर्फ मिठाई लाल को बड़ा झटका लगा है। प्रशासन ने उनके वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई ददरी मेले के आयोजन में लापरवाही और उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के आरोप में की गई है। शासन ने अब जिलाधिकारी बलिया को ददरी मेले के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी सौंप दी है।
अध्यक्ष के आवास पर कारण बताओ नोटिस चस्पा किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चेयरमैन ने मेले से जुड़े निर्णयों में अनावश्यक विलंब किया और अपने पद का दुरुपयोग किया।
इधर, बीजेपी चेयरमैन संत कुमार गुप्ता ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश के तहत कार्रवाई की जा रही है और वह अपनी बात लेकर शासन-प्रशासन के सामने जाएंगे।
रिपोर्ट- आनंद मोहन मिश्रा










