Search
Close this search box.

गाजीपुर: रहस्यमयी तरीके से लापता हुए सूचना विभाग कर्मी धनंजय कुमार प्रजापति के मामा, परिवार में मचा हड़कंप

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर: जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सूचना विभाग कार्यालय गाजीपुर में कार्यरत धनंजय कुमार प्रजापति के मामा, प्रहलाद प्रजापति (उम्र 45 वर्ष) रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। वे गोराबाजार निवासी हैं और पिता स्वर्गीय भृगुनाथ प्रसाद के पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि 28 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे वे घर से कुछ काम के सिलसिले में निकले थे, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है।

परिजनों के अनुसार, उन्होंने आस-पड़ोस और रिश्तेदारों के यहां खोजबीन की, लेकिन प्रहलाद प्रजापति का अब तक कोई सुराग नहीं मिला। इस घटना से परिवार में भारी चिंता और दहशत का माहौल है।

धनंजय कुमार प्रजापति ने बताया कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी को प्रहलाद प्रजापति के बारे में कोई जानकारी मिले तो मोबाइल नंबर 8707776365 पर संपर्क करें।

स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रहलाद प्रजापति का इस तरह अचानक गायब होना बेहद असामान्य है। वहीं, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

इस घटना से पूरे गोराबाजार और आसपास के इलाकों में दहशत और चिंता का माहौल है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या जानकारी की सूचना तुरंत पुलिस या परिवार को दें, ताकि लापता प्रहलाद प्रजापति को जल्द से जल्द सुरक्षित खोजा जा सके।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें