Search
Close this search box.

गाजीपुर: दांत दर्द का इलाज कराने गई नवविवाहिता की झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मौत, परिवार में शोक की लहर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के रेवतीपुर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दांत दर्द का साधारण इलाज कराने गई एक नवविवाहिता की झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही से मौत हो गई। मामले के बाद गांव में हड़कंप मच गया और परिवार में कोहराम छा गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, रेवतीपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव की पत्नी 21 वर्षीय रूचि यादव को दांत में तेज दर्द था। दर्द बढ़ने पर वह अपनी सास भगमनियां देवी के साथ गांव में ही स्थित एक दांत के झोलाछाप चिकित्सक के पास इलाज कराने गई।

वहीं कथित डॉक्टर ने रूचि के हाथ की नस में इंजेक्शन लगाया। सुई लगते ही रूचि की हालत अचानक बिगड़ गई, चक्कर आने लगे, सांस फूलने लगी और फिर वह बेहोश होकर गिर पड़ी। सास उसे तुरंत रेवतीपुर सीएचसी लेकर पहुंचीं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों का आरोप — सुई लगाते ही चली गई जान

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन मौके पर पहुंचे और झोलाछाप चिकित्सक पर लापरवाही से मौत का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिना किसी जांच या प्रशिक्षण के व्यक्ति लोगों के जीवन से खिलवाड़ कर रहा था।

5 महीने पहले हुई थी शादी

मृतका बलिया जिले के अजोरपुर निवासी थी। उसकी शादी करीब 5 महीने पहले ही उपेंद्र यादव से हुई थी। शादी के बाद वह अभी गृहस्थ जीवन की शुरुआत भी ठीक से नहीं कर पाई थी कि उसकी जिंदगी खत्म हो गई।


पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही रेवतीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और झोलाछाप चिकित्सक की तलाश की जा रही है।

गांव में शोक और आक्रोश का माहौल

इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार खुलेआम चल रहा है, जिन पर स्वास्थ्य विभाग ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। लोगों ने मांग की है कि दोषी व्यक्ति पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें