गाजीपुर। जिले के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के सरैला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब सुबह ग्रामीणों ने धान के खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई।

कैसे हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, दिलदारनगर–देवैथा मार्ग पर स्थित मिर्चा गांव के पास कुछ युवक मछली पकड़ने के लिए खेत में गए थे। उसी दौरान उन्होंने पानी में तैरता हुआ एक शव देखा। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी।
पुलिस पहुंची मौके पर
सूचना मिलते ही थाना दिलदारनगर पुलिस और सीओ अनिल कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।
पुलिस के मुताबिक, मृतक की उम्र करीब 35 वर्ष है और अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
शव पर नहीं मिले चोट के निशान
प्राथमिक जांच में युवक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं पाए गए। शव के पास से एक गमछा अलग दूरी पर पड़ा मिला, जिससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है।
पुलिस कर रही जांच
उप निरीक्षक सतेन्द्र सिंह चंदेल ने बताया कि शव की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
ग्रामीणों में दहशत और जिज्ञासा
घटना की जानकारी फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर युवक कौन था और उसकी मौत कैसे हुई।
ब्यूरोचीफ – संजय यादव










