मिर्जापुर। मड़िहान तहसील के ददरी खुर्द क्षेत्र में स्थित अडानी पावर प्लांट को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। वन विभाग की टीम ने बुधवार को प्लांट के लिए बनाई जा रही एक अस्थायी सड़क को रोक दिया। यह रास्ता वन भूमि से बिना किसी NOC के बनाया जा रहा था।
सूत्रों के अनुसार, अडानी पावर प्लांट के कर्मचारी और श्रमिक वन क्षेत्र से होकर प्लांट तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान रेंजर स्वयं मौके पर पहुंचे और रास्ते पर खड़े होकर सभी वाहनों व श्रमिकों की आवाजाही रोक दी।
वन विभाग का कहना है कि प्लांट प्रशासन बिना अनुमति के वन भूमि का उपयोग कर रहा था, जो कि वन (संरक्षण) अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पावर प्लांट की बाउंड्री के भीतर हरे-भरे पेड़ों की कटाई भी की जा रही है। जबकि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) द्वारा पहले से ही इस पावर प्लांट के संचालन और निर्माण पर रोक लगाई गई है।
इसके बावजूद, प्लांट परिसर में कार्य जारी है, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यावरण प्रेमियों में नाराज़गी बढ़ रही है। वन विभाग ने इस प्रकरण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी है और आगे की कार्रवाई की तैयारी चल रही है।
रिपोर्ट- गौरव केशरी









