Search
Close this search box.

गाजीपुर: ₹25,000 का इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस मुठभेड़ में घायल, देसी तमंचा व मोटर साइकिल बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम व थाना सैदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास के मामले में वांछित ₹25,000 का इनामिया शातिर हिस्ट्रीशीटर गुलशन यादव पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके कब्जे से एक देसी तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में जिलेभर में अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में प्रभारी स्वाट टीम सैदपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल से सैदपुर-बहरियाबाद रोड पर जाता दिखाई दिया। जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो उसने तमंचे से फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।

स्वाट टीम ने पीछा करते हुए कंट्रोल रूम को सूचना दी, जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सैदपुर टीम ने जोगीवीर पुलिया के पास घेराबंदी कर बदमाश को रोकने का प्रयास किया। खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर दो राउंड फायरिंग की। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी सैदपुर भेजा गया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह थाना नंदगंज से हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित था। पकड़े जाने के डर से उसने पुलिस पर गोली चलाई।

बरामदगी:

  • एक अदद देसी तमंचा 315 बोर
  • दो खोखा कारतूस
  • एक मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट)

पुलिस ने घायल बदमाश के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने मुठभेड़ में शामिल टीम की सराहना की और कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें