Search
Close this search box.

गाजीपुर: गहमर पुलिस बनी परिवार की ‘संजीवनी’, पति ने छोड़ी शराब, लौटी घर की खुशियां

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

गाजीपुर। जिले के गहमर थाना क्षेत्र से एक प्रेरणादायक खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 के तहत पारिवारिक विवाद में उलझे एक दम्पति को फिर से मिलाकर एक परिवार की खुशियां वापस लौटा दीं। इस पहल की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम करहिया निवासी चाँदनी सिंह पत्नी लवकुश सिंह ने मिशन शक्ति केंद्र पर प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके पति शराब पीकर रोज झगड़ा करते हैं और मना करने पर गाली-गलौज व मारपीट करते हैं।

मामले को गंभीरता से लेते हुए मिशन शक्ति टीम ने दोनों पक्षों को थाना गहमर बुलाया और आमने-सामने बैठाकर समझाया-बुझाया। टीम ने पति लवकुश सिंह को शराब के दुष्प्रभाव और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से समझाया।

लंबी बातचीत और समझाइश के बाद पति ने आगे से शराब न पीने और पत्नी के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार करने का वचन दिया। वहीं पत्नी चाँदनी ने भी पति को एक और मौका देने का निर्णय लिया। दोनों ने आपसी सहमति से साथ रहने का फैसला किया और खुशी-खुशी अपने घर लौट गए।

इस सराहनीय पहल में थाना गहमर के प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय, उपनिरीक्षक राजीव कुमार पाण्डेय और महिला कांस्टेबल नेहा पाण्डेय की विशेष भूमिका रही।

कार्यवाही उपरांत दम्पति ने मिशन शक्ति टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे प्रेमपूर्वक और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे।

ब्यूरोचीफ – संजय यादव

Leave a Comment

और पढ़ें