गाजीपुर। स्थानीय क्षेत्र से गुजर रहे वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन मार्ग के सर्विस रोड पर लगातार बढ़ रहे अतिक्रमण से राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिक्रमण के कारण सड़क का स्वरूप बदसूरत होता जा रहा है, वहीं दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
क्षेत्र के भड़सर, सियारामपुर, नसरतपुर, बरही, कछुहरा, मरदह, कंसहरी, भवानीपुर, नवपुरा, करदह, कैथवली, हैदरगंज और मटेहूं समेत कई स्थानों पर सर्विस लेन पर भारी मात्रा में उपला, गिट्टी, बालू, ईंट और अन्य सामान रखे जाने से लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।
स्थानीय नागरिक मनोज सिंह, राजेश राजभर, अनिरुद्ध सिंह, सुरज कश्यप, शैलेश यादव, अरविंद वर्नवाल, राजीव यादव, धर्मेंद्र कुमार और रविंद्र यादव ने बताया कि कार्यदाई संस्था के गश्ती दल की लापरवाही के कारण प्रतिदिन अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। दुकानदारों और ट्रांसपोर्टरों द्वारा सड़क पर कब्जा कर लेने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।
लोगों का कहना है कि कहीं सर्विस लेन पर दुकानों का विस्तार किया गया है, तो कहीं बड़े वाहनों की पार्किंग के कारण पूरी सड़क घेर ली जाती है। कई बार बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, जिनमें लोगों की जानें तक जा चुकी हैं, लेकिन प्रशासन अब तक कार्रवाई करने में नाकाम रहा है।
स्थानीय प्रशासन और एनएचआई विभाग की निष्क्रियता के चलते लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस संबंध में एनएचआई के क्षेत्रीय निरीक्षक दीपक राय ने बताया कि “जल्द ही सर्विस रोड पर हो रहे अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाया जाएगा और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार
ब्यूरोचीफ – संजय यादव









