नोएडा: दिल्ली से सटे हाई-प्रोफाइल नोएडा के पॉश सेक्टर-108 इलाके में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सेक्टर-82 कट के पास स्थित नाले से एक अज्ञात महिला का सिर और दोनों हाथ कटा शव बरामद हुआ। शव की हालत देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना सेक्टर-39 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाले से शव को बाहर निकलवाया और फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। शव कई घंटों पुराना बताया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में यह हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस ने आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि मृतका की पहचान और वारदात के सुराग मिल सकें। साथ ही, आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्टों की भी जांच की जा रही है।
इस भीषण वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।









