Search
Close this search box.

पीएम मोदी का काशी दौरा: बनारस से खजुराहो तक दौड़ेगी वंदे भारत, मिलेगी चार नई ट्रेनों की सौगात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

[responsivevoice_button voice="Hindi Female"]

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर शुक्रवार शाम काशी पहुंचेंगे। अपने संसदीय क्षेत्र के इस दौरे में पीएम मोदी रेल यात्रियों और पर्यटन को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री आठ नवंबर को वाराणसी से देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात देंगे।

चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री बनारस रेलवे स्टेशन से वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके साथ ही लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को भी वर्चुअली रवाना करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहेंगे।

काशीवासियों के लिए खास तोहफा

वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री की ओर से काशीवासियों के लिए खास उपहार माना जा रहा है। यह ट्रेन बनारस, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन स्थलों को जोड़ेगी। इस रूट पर चलने से यात्रियों का करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचेगा, जिससे यात्रा और भी तेज़, सुरक्षित और आरामदायक होगी।

पर्यटन और अर्थव्यवस्था को मिलेगा बढ़ावा

यह नई कनेक्टिविटी न केवल श्रद्धालुओं के लिए लाभकारी होगी, बल्कि पर्यटन उद्योग को भी नई गति देगी। वाराणसी से खजुराहो तक सीधी और तेज़ ट्रेन सेवा से भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा।

पीएम का भव्य स्वागत होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार शाम करीब पांच बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य लोग उनकी अगवानी करेंगे। इसके बाद वे बरेका जाएंगे। बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक विभिन्न स्थानों — संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका गेट पर पीएम का भव्य स्वागत करेंगे।

प्रबुद्धजनों से संवाद

अपने काशी प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री वाराणसी में करीब 3200 प्रबुद्धजनों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में शहर के शिक्षाविद, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें